22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 40 पंचायतों को कुपोषण व फाइलेरिया मुक्त करने की तैयारी

- पीरामल फाउंडेशन व जिला प्रशासन के सहयोग से आकांक्षी प्रखंडों का होगा कायाकल्प

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के 40 पंचायतों को कुपोषण व फाइलेरिया मुक्त समेत घर पर प्रसव मुक्त कराने के लिए डीएम ने महत्वाकांक्षी योजना मिशन 45 की शुरुआत की है. इसके तहत 45 दिनों में 40 पंचायतों के कुपोषित बच्चों व फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू होगा. चयनित पंचायतों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर की बजाय अस्पताल में कराया जायेगा. योजना की सफलता के लिए आम भागीदारी सुनिश्चित करने को पीरामल फाउंडेशन का सहयोग लिया जा रहा है. भागलपुर के पांच आंकाक्षी प्रखंडों में जगदीशपुर से नौ पंचायत, सन्हौला से नौ, सबौर से नौ, सुल्तानगंज से नौ एवं पीरपैंती से चार पंचायत का चुनाव किया गया.

नौ बिंदुओं पर चलेगा अभियान

चयनित 40 पंचायतों में पीरामल फाउंडेशन के जिला पदाधिकारी राकेश कुमार एवं उनकी टीम ने पंचायत के मुखिया के साथ मिले. वहीं नौ थीम पर जागरूकता का निर्णय लिया. इनमें, ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक व सामुदायिक भागीदारी हैं. वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार से संबंधित फाइलेरिया, परिवार नियोजन, टीकाकरण, सामुदायिक बैठक, स्वास्थ्य शिविर, एनसीडी, स्कूलों में आयरन फॉलिक दवा वितरण, आंगनबाड़ी में स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण, युवा में अपने पंचायत के प्रति रुचि आदि के लिए कार्य करेगी. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जन मानस तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही इन पंचायतों में कार्य कर रहे युवा, फेथ लीडर्स, जीविका एवं गैर सरकारी संस्थाओं को भी पंचायत के विकास के लिए एक मंच पर लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें