10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी को बनाएं मुख्यमंत्री, माई-बहिन मान योजना होगी लागू

तेजस्वी को बनाएं मुख्यमंत्री, माई-बहिन मान योजना होगी लागू

कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम ने बैठक में की ऐलान कटोरिया. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी, तो झारखंड की तर्ज पर ही बिहार में भी माई-बहिन मान योजना लागू किया जायेगा. साथ ही सभी लोगों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री व पंद्रह सौ रुपये वृद्धा पेंशन सहित घोषणा-पत्र के साथ चुनावी मैदान में आएंगे. उक्त बातें कटोरिया की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम ने गुरुवार को कटोरिया बाजार के सुईया रोड स्थित उत्तम प्रसाद यादव महाविद्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद को मिली बढ़त पर सभी कार्यकर्ताओं व आमजनों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं. विधानसभा चुनाव को लेकर राजद के मेनिफेस्टो को जन-जन व महिलाओं तक पहुंचाने का आहवान कार्यकर्ताओं से की. साथ ही कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महिलाओं का मान-सम्मान रखने का कार्य करेंगे. पूर्व विधायक ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर को जिला प्रभारी निर्मल कुशवाहा का कटोरिया दौरा हो रहा है. उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जायेगा. सदस्यता अभियान को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मीर अख्तर अली, हुलाश यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव प्रमोद यादव, उत्तम प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, सूरज प्रभात, मनोज कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, भवेश कुमार यादव, रामधारी कुमार यादव, लालू यादव, दिनेश कुमार, श्रीकांत यादव, फूलेश्वर यादव, मनोज कुमार दास, कुलदीप तांती, सुनील शर्मा, संजय कुमार संगम, जफरूल अंसारी, मो इकरामुल हक, सुरेश यादव, डालेश्वर यादव, हेमनंदन कुमार, कैलाश यादव, कुमोद यादव, जामुन यादव, चुरामन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें