चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत बोगी पंचायत के बिल्ली गांव में गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चकाई द्वारा एक शिविर लगाकर जीविका के 13 स्वयं सहायता समूह के बीच 1 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान ऋण प्राप्त करने वाले समूह के बीच खासा उत्साह देखा गया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक मुंगेर कुमार नीलोत्पल नें कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में काफी सफल रहा है. ऐसे में स्टेट बैंक इन समूहों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आज 13 समूहों के बीच एक करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया है. इससे समूह को मजबूती प्रदान करने में बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले समूहों को आगे भी स्टेट बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं मुख्य प्रबंधक ऋण दीपक मिश्रा नें कहा कि यह इलाका आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा है. इसके बाबजूद महिलाएं एकजुट होकर कार्य कर रही हैं. ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से स्टेट बैंक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक पहला बैंक है जिसके द्वारा इन इलाकों में शिविर लगाकर ऋण का वितरण किया जा रहा है. मौके पर मार्केटिंग मैनेजर शशिकांत, चकाई स्टेट बैंक शाखा के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है