22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकली महर्षि संतसेवी की शोभायात्रा

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में 20 दिसंबर शुक्रवार को महर्षि संतसेवी परमहंसजी महाराज की 105 वीं जयंती पर समारोह होगा.

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में 20 दिसंबर शुक्रवार को महर्षि संतसेवी परमहंसजी महाराज की 105 वीं जयंती पर समारोह होगा. जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को महर्षि संतसेवी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. नगर भ्रमण के बाद पुन: आश्रम परिसर पहुंच पूरी हुई. जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरु निवास, समाधि मंदिर एवं आश्रम परिसर को फूल-पत्तियों से सजाया जा रहा है.

महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि प्रात: छह बजे भजन-कीर्तन, स्तुति-प्रार्थना, आठ बजे से पुष्पांजलि, 11 बजे भंडारा होगा. आश्रम परिसर स्थित सत्संग हॉल में दोपहर दो बजे सत्संग एवं महर्षि संतसेवी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा.

शोभायात्रा मंत्री मनु भास्कर, पंकज बाबा, कृष्ण वल्लभ बाबा आदि के नेतृत्व में निकाली गयी. शोभायात्रा में सद्गुरु महर्षि मेंहीं का तैल चित्र घुड़सवार वाले रथ पर एवं एक चौपहिया वाहन पर महर्षि संतसेवी की फोटो फूल-पत्तियों से सजायी गयी थी. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा सुधा डेयरी, डीएम कोठी, तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, मुख्य बाजार होते हुए पुन: मुख्य मार्ग से होकर आश्रम परिसर पहुंची. शोभायात्रा में सद्गुरु महाराज की जय, महर्षि संतसेवी महाराज की जय आदि जयकारा कर रहे थे.

देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंच रहे श्रद्धालु

महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया जयंती समारोह को लेकर दिल्ली, कोलकाता, नेपाल, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा समेत देश के विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु आ चुके हैं. बाहर से आने वालें गुरुभक्तों के लिए आश्रम में भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गयी है. महर्षिं मेंहीं साहित्यागार, शांति संदेश पत्रिका, फूल माला एवं प्रसाद का स्टॉल लगाया जा रहा है. इसके अलावा आश्रम परिसर में ठंडे पेयजल, शरबत एवं नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

पंकज बाबा ने बताया कि महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के साथ–साथ देश-विदेश के सभी संतमत सत्संग मंदिरों व आश्रमों में महर्षि संतसेवी की जयंती मनायी जायेगी. जयंती कार्यक्रम में महर्षि संतसेवी जी महाराज के जीवन और शिक्षाओं पर चर्चा होगी. जयंती समारोह को लेकर महासभा के पदाधिकारी समेत गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा, रमेश बाबा, संजय बाबा, अमित कुमार, सूरज कुमार आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें