सामाजिक न्याय आंदोलन समेत अन्य बहुजन संगठनों की ओर से संसद में गृह मंत्री अमित शाह का डॉ आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में स्टेशन चौक पर प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.
अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोहिल दास और बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के वीरेन्द्र गौतम ने कहा कि अमित शाह ने इस सच्चाई को ही सामने लाया है कि भाजपा-आरएसएस डॉ आंबेडकर और संविधान से किस कदर नफरत करती है. भाजपा-आरएसएस संविधान विरोधी व बहुजन विरोधी है.
मूलनिवासी संघ के रमेश पासवान और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियम के सोनम राव ने कहा कि जो राजनेता और राजनीतिक पार्टियां डॉ आंबेडकर और संविधान के साथ है़ं. वह भाजपा के साथ नहीं हो सकती है. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं ने डॉ आंबेडकर और संविधान विरोधियों से हाथ मिला रखा है. यह शर्मनाक है.प्रतिवाद प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर परिधि के उदय, राहुल, बुद्धिजीवी डॉ संजय रजक, डॉ अमित, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के प्रवीण यादव, विभूति, अभिषेक आनंद, विष्णु दास, बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के उदय शंकर चौधरी, परमानंद चौधरी, दिलीप दास, अनिल दास, ललन कुमार लाल, गुलशन, कुंदन पासवान, मनोज, रितेश, सत्यम, राजीव,पप्पु दास, मुकेश दास, ब्रह्मदेव दास, विष्णु देव दास, अनोज रजक, रंजीत रजक, संजय रजक, नंदन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है