पसराहा. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. पंचायत स्तर पर युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए अब खेल मैदान मिलेगा. मुखिया सुशीला संपत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा खिलाड़ी खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारेंगे. गुरुवार को पसराहा पंचायत की मुखिया सुशीला संपत ने खेल मैदान का शुभारंभ किया. ग्रामीण विमल कुमार ने कहा कि वर्षों से यहां के खिलाड़ी खेतों, सड़कों व गलियों पर अभ्यास करने को विवश थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि युवा खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए खेल मैदान का निर्माण शुरू किया जा रहा है. अच्छे खेल मैदान होने से बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. खेल प्रतिभा में निखार आने पर वह कामयाबी के शिखर पर पहुंचता है. ऐसे में अच्छे खेल मैदान होना जरूरी है. वहीं उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती ने कहा कि गोगरी प्रखंड के पसराहा गांव में बुनियादी स्कूल के पिछले भाग स्थित स्कूल के फील्ड में मनरेगा के तहत 9 लाख 81 हजार 3 सौ रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर डॉ नंद किशोर कुमार, डॉ रमन कुमार, झालेंद्र प्रसाद सिंह, मकुनी सिंह, कपिल देव सिंह, श्रवण कुमार, धर्म कुमार, निशांत कुमार, सावन कुमार, विनोद कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है