कटिहार. जिला फुटबाल संघ कटिहार का तीन दिवसीय चयन प्रतियोगिता में लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला फुटबाल संघ कटिहार के महासचिव दिलीप कुमार साह उर्फ भोला ने बताया कि खिलाडियों को अभ्यास मैच एवं अन्य शारीरिक जांच कर 18 खिलाडियों को जिला फुटबाल टीम के लिए चुना गया है. जिसमें मुख्य चयनकर्ता हीरा लाल उपाध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ के सहमति से चयनकर्ता संजय कुमार, बिहार फुटबाल रेफरी बिनोद चौधरी, फुटबाल कोच, शुभाशीष मूर्मू टीम मैनेजर, शुभम कुमार राजा बिहार फुटबाल रेफरी, सहयोगी स्वरूप सिकंदर राउत, वरिष्ठ खिलाड़ी आदि चयनित खिलाड़ी को बिहार राज्य मोईनुल हक ट्राफी के लिए गुरुवार को जिला फुटबाल संघ द्वारा खेल भवन से सहरसा को रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है