मोतिहारी . तुरकौलिया में हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम कर दिया. तुरकौलिया बाजार के पास से केटीएम बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा. उनकी तलाशी ली तो हथियार बरामद हुआ. अपराधियों से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी कांड का भी खुलासा हुआ.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी करने पर चोरी का आभूषण बरामद हुआ है. आभूषण के अलावा उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो गोली, तीन चाकू व बाइक भी मिला है. उन्होंने बताया कि बरामद चोरी का छह पीस हाथ का बाला, चार पीस अंगूठी, बिछिया, नग लगा अंगूठी, दो पीस लॉकेट, टुटा हुआ चैन, ग्लास, कान का फूल, विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान कुछ दिन पहले तुरकौलिया बाजार स्थित किशन राज के मकान से चोरी हुई थी. पूछताछ में बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. साथ ही अपराध की प्लानिंग का भी खुलासा किया है. गिरफ्तार बदमाशों में तुरकौलिया का सरयार अंसारी, अनिसुर रहमान व सेराज आलम उर्फ मेराज आलम शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सरयार अंसारी पर हरसिद्धि में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. उनकी गिरफ्तारी के तुरकौलिया में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा हुआ है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा मंदन कुमार, सुबोध कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है