Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटौर गांव में एसएच-88 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से गुरुवार की शाम एक स्कूली बच्ची की मौत हो गयी. उसकी पहचान अंटौर निवासी कुलदीप पासवान की पुत्री नीतू कुमारी (9) के रूप में हुई. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एसएच-88 को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि नीतू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अंटौर में तीसरी वर्ग की छात्रा थी. गुरुवार को चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर छात्रा अपने घर जा रही थी, इसी बीच बेनीपुर की तरफ से अलीनगर जा रहे अज्ञात वाहन के चालक ने ठोकर मार दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पर बहेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों से वार्त्ता में जुट गयी थी. लोग मुआवजा देने एवं घटना स्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है