Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडल स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक पद के लिए 618 चयनित अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग 20 एवं 21 दिसंबर को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसेलिंग के लिए करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में 08 काउंटर बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त बायोमेट्रिक सत्यापन एवं अभ्यर्थियों के सहायतार्थ हेल्प डेस्क बनाया गया है. काउंसेलिंग कार्य शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित दल द्वारा संचालित होगा. इसमें डीइओ कृष्णानंद दास, डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, संदीप रंजन एवं पीओ कृतिका वर्मा शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनितों में दरभंगा के 214, मधुबनी के 176 एवं समस्तीपुर जिले के 228 अभ्यर्थी शामिल हैं. बायोमेट्रिक सत्यापन कार्य के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, राकेश कुमार दुबे, लिपिक रोहित कश्यप, बबलू कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है. अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, बीआरपी विमल कुमार झा, गोपाल जी चौधरी, इमरान काजमी, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर इंद्रजीत कुमार, विजय कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है. हेल्प डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, बीआरपी राहुल आनंद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद, तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार, लेखा सहायक लखींद्र कुमार पासवान तैनात रहेंगे.
तिथि एवं टाइम स्लॉट का निर्धारण करेगा शिक्षा विभाग
अभिलेख सत्यापन के लिए तिथि एवं टाइम स्लॉट का निर्धारण शिक्षा विभाग करेगा. इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं इ. शिक्षा कोष मोबाइल एप पर दी जायेगी. अभिलेख सत्यापन का कार्य पांच चरणों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. काउंोलिंग में आने वाले अभ्यर्थी इस तिथि के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जायेंगे. निर्धारित स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है