प्रतिनिधि, बेड़ो : थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी व तीन घायल हो गये. पहली दुर्घटना शाम लगभग छह बजे हुई. जहां बेड़ो-मांडर सड़क पर गैस गोदाम मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में महादेव भगत (15) पिता माडू भगत व सूरज भगत (18) पिता राजेश भगत ग्राम मुरकुनी निवासी और अबरार राय (32) पिता इस्माइल राय ग्राम केशा निवासी शामिल हैं. जिनमें अबरार राय व महादेव भगत को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. दूसरी दुर्घटना रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बारीडीह आवासीय विद्यालय के समीप शाम सात बजे हुई. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरिहरपुर जामटोली बोखो टिकरा निवासी फूलचंद लकड़ा उर्फ सोलन (19) पिता सोमरा लकड़ा के रूप में गयी. इधर दुर्घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नकुल शाह, विधायक प्रतिनिधि शमशाद आलम अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व शव बरामद कर थाना ले गयी. शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है