पतरातू. पतरातू प्रखंड के सभागार में गुरुवार को अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पीवीयूएनएल के अधिकारियों व विस्थापित ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ पवन कुमार, अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, पीवीयूएनएल के राजेश डुंगडुंग शामिल हुए. बैठक में बलकुदरा स्थित छाई डैम के मुद्दे पर चर्चा की गयी. उत्पन्न समस्याओं को दूर करने पर सहमति बनी. अधिकारियों ने रैयतों की जमीन से संबंधित कागजात को देखा. अधिकारियों ने रैयतों से कहा कि एक सप्ताह के बाद फिर बैठक होगी. बैठक में थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संजीव बेदिया, विस्थापित नेता आदित्य नारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, मुखिया विजय मुंडा, नागेश्वर मुंडा, वीर मोहन मुंडा, उदय अग्रवाल, बसंत साव सुभाष साव, त्रिलोकी साव, भरत साव, जलेश्वर साव, सुरेश साव, अरुण साव, सीताराम साव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है