गोला. गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी आवास, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग आवास व विधिक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में विधायक ममता देवी ने भूमि पूजन कर इसका आधारशीला रखी. उन्होंने कहा कि आवासीय भवन के निर्माण से प्रखंड एवं अंचल में कार्यरत कर्मियों को रहने को लेकर आवासीय सुविधा मिलेगी. इससे समय पर ड्यूटी करने में आसानी होगी. क्षेत्र के लोगों का कार्य तेजी से होगा. विधायक ने बीडीओ एवं सीओ को क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में लोगों का काम नहीं होने के कारण कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने की शिकायत लगातार हमें मिल रही है. अधिकारियों का यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विधायक ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पार्क की सफाई और देखरेख नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर के सुंदरीकरण कार्य में सरकार का पैसा लगा है. इसमें विधायक व पंचायत मद सहित अन्य मद की राशि खर्च हुई है. मौके पर सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, जाकिर अख्तर, अमित महतो, मनोज कुमार कोटवार, सीताराम मुंडा, सतीश कुमार, जीतलाल टुड्डू, कमाल शहजादा, अजीत करमाली, परमेश्वर महथा, मुकेश महतो, गुलाम सरोवर, मानिक पटेल, गौरीशंकर महतो, कमलेश कुमार महतो, संजय पटेल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है