24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

गिद्दी (हजारीबाग). मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक बलसगरा में हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया सुदर्शन भुइयां ने की. बैठक में झारखंड के भीष्म पितामह स्व विनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने और मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक में डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल करने, मांडू प्रखंड को तीन भागों में विभाजित कर करमा-सारूबेड़ा को प्रखंड बनाने व मांडू प्रखंड को अनुमंडल बनाने की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए मांडू विधायक तिवारी महतो का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्टेडियम का निर्माण कराने व डीआरएम से मांडू रेलवे हॉल्ट को उत्क्रमित कर स्टेशन का दर्जा देने व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गयी. बैठक में दूधी नदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व मांडू में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की गयी. संचालन प्रधान महासचिव लालधन महतो ने किया. बैठक में संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, महमूद आलम, सुरेश राम, हसनैन अंसारी, दिलीप महतो, अशोक महतो, कपिलदेव महतो, बिहारी प्रजापति, राजा राम, मंगलदेव महतो, नारायण महतो, बैजनाथ महतो, सुदर्शन महतो, दुबेश्वर महतो, राजकुमार करमाली, किशुन महतो, अवंती देवी, सरिता देवी बसंती देवी, सुनीता, रेखा, रीना, बबिता, विवेक राम, शिबू महतो, उमेश करमाली, पारस महतो, अमित कुमार हांसदा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें