24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : जिले में विकसित होंगे 196 खेल मैदान

Aurangabad News:169 पंचायतों में 1898.59 लाख की लागत से बनेंगे स्टेडियम, मुख्यमंत्री ने रिमोर्ट से निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

औरंगाबाद शहर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया गया. इसका लाइव प्रसारण समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कार्यारंभ की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं. पहले प्रकार के खेल मैदान बड़े आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल चार एकड़ तक का है. बड़े खेल मैदान में गांव के युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी और खो-खो खेलों की सुविधाएं स्थानीय आवश्यकतानुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जायेंगी. दूसरे प्रकार के खेल मैदान मध्यम आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल एक से डेढ़ एकड़ तक का है. मध्यम आकार के खेल मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, ऊंची कूद वलंबी कूद की सुविधाएं स्थानीय आवश्यकता अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जायेंगी. वहीं, तीसरे प्रकार के खेल मैदान छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है. इसमें चार प्रकार के खेल सुविधाओं बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन को शामिल किया गया है. उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह ने बताया कि जिले के 11 प्रखंडों की 169 ग्राम पंचायतों में 1898.59 लाख की लागत से 196 खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं. इसमें बड़े आकार के 64, मध्यम आकार के 92 व छोटे आकार के 40 खेल मैदान विकसित किये जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय अंतर्गत 75, ग्राम पंचायत अंतर्गत अन्य सरकारी स्थल पर 120 व देव प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक खेल मैदान निर्माण किया जा रहे हैं. जिले की कुल 33 पंचायतों में खेल मैदान के लिए भूमि चयन नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित पंचायतों में खेल मैदान विकसित करने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जो संबंधित स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यों का शुभारंभ कराये. मौके पर वरीय उप समाहर्त्ता आलोक कुमार, डीपीओ मनरेगा अखोरी मनीष एवं डीआरडीए के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें