बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग गंगटी मोड़ के पास गुरुवार की शाम बुलेट चालक का संतुलन बिगड़ गया. इससे सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. बाइक पर तील लोग सवार थे. तीनो को गंभीर चोटें आयी हैं. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बुलेट को कब्जे में लिया. बताया जाता है कि नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव निवासी पिंटू सिंह, कोलेश्वर वर्मा व छोटू सिंह बुलेट से छोटकी खरगडीहा बाजार आया था. देर शाम को तीनों बुलेट से वापस घर लौट रहा था. इधर, गंगटी मोड़ के पास बुलेट चालक का नियंत्रण बिगड़. इससे सभी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है