पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एनवाईके के उपनिदेशक गोपालचंद्र ओझा एवं विशिष्ट अतिथि डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार शामिल हुये. बालक एवं बालिका वर्ग में खेले गये अलग अलग खेलों के विजेता एवं उपविजेता को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. फुटबॉल का फाइनल मैच डुमरी एवं जरीडीह के बीच खेला गया. जिसमें डुमरी प्लेंटी शूटआउट 3 से विजय रहा वहीं कबड्डी प्रतियोगिता योगीडीह एवं घुटबाली के बीच खेला गया जिसमें योगीडीह टीम ने जीत हासिल किया जबकि बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस में रोशनी कुमारी प्रथम, वर्षा कुमारी द्वितीय स्थान पर सफल हुई, रस्सी कूद में प्रथम स्थान रोशनी कुमारी, द्वितीय स्थान वर्षा कुमारी, तृतीय स्थान गुड़िया कुमारी जबकि बालक वर्ग के 400 मी रेस में प्रथम स्थान अमन बास्के, द्वितीय स्थान सतीश कुमार महतो एवं तृतीय स्थान नीलेश कुमार हांसदा पर रहे. लंबी कूद में प्रथम स्थान सौरभ कुमार द्वितीय स्थान चिक्कू शर्मा व तृतीय स्थान अमित सिंह लाया. सभी सफल खिलाड़ियों एवं टीमों को मोमेंटो व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान एनवाईके डुमरी इकाई अध्यक्ष केदार महतो कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बैजनाथ महतो, दुलारचंद महतो, कैलाश महतो, सचिन कुमार, राजकुमार महतो, करमचंद महतो, रेफरी राजेश सिंह व हीरालाल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है