जमशेदपुर. गोवा में आयोजित चौथी एशियन रोल बॉल चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में भारत की महिला व पुरुष दोनों टीमों ने खिताब अपने नाम किया. पुरुष व महिला दोनों टीमों ने खिताबी मुकाबले में ईरान की टीम को शिकस्त दी. भारतीय महिला रोलबॉल टीम में झारखंड की ईशा सोनकर शामिल थी. इशा सोनकर को महिला टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब जीता. वहीं, पुरुष टीम में शहर के पीयूष पांडे भी शामिल थे. महिला टीम की कोच झारखंड की ज्योति साहू थी. शहर के चंदेश्वर कुमार साहू ने टूर्नामेंट में ऑफिशियल पदाधिकारी की भूमिका निभाई. विजेता टीम को झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज यादव ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है