Rourkela News: लहुणीपाड़ा प्रखंड की शष्यकला पंचायत अंतर्गत बरसुआं सेल आयरन माइंस गेट के समक्ष गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध सभा आयोजित की गयी. बणई सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा का संचालन महासचिव हेमंत कुमार साहू ने किया. इसमें भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहास बिहारी प्रधान, करमती ओराम, चेतन नायक, अविराम महाकुड़, परमेश्वर साहू, महेश साह, वासुदेव साहू, रेंगटू प्रधान, गुरुचरण ओराम, गिरीश चंद्र साहू, भट्टकृष्ण मिश्रा, लूथर ओराम, रमेश अग्रवाल, बागुन गागराई, श्रमिक नेता दिलीप पटनायक, मधु नायक, दुर्योधन नायक शामिल रहे.
मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहने की दी चेतावनी
बरसुआं आयरन माइंस (सेल) में स्थानीय लोगों को 100 फीसदी रोजगार, स्थानीय परिवहन कंपनियों को प्राथमिकता, महिला श्रमिकों को रोजगार, प्रदूषण की रोकथाम और बरसुआं व तालडीही लौह खदान में काफी वर्षों से लौह अयस्क खनन करनेवाली संस्था केसीसी व केपीएस का बहिष्कार करने की मांग पर यह विशाल विरोध सभा आयोजित की गयी. भाजपा ने चेतावनी दी कि जब तक सेल अधिकारी हमसे बात नहीं करते और मांगें पूरी नहीं करते, तब तक यहां पर बारी-बारी से भाजपा का धरना चलता रहेगा. वहीं सांसद प्रतिनिधि बागुन गागराई ने कहा कि केसीसी कंपनी सीटू के हाथ की कठपुतली बन गयी है. आदिवासियों के नाम पर सीटू को वोट मिल रहा है. बणई विधायक भी आदिवासी हैं, लेकिन विधायक की उपस्थिति में तालडीही खदान में एक आदिवासी नेता को जूतों की माला पहनायी जाती है, इस दौरान उनका चुप्पी साधे रहना आश्चर्य का विषय है.
बीजद व माकपा की आलोचना की
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार को इस क्षेत्र से सालाना 11 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिल रहा था, इसके बाद भी स्थानीय लोगों के बदले क्षेत्र के बाहर के लोगों को नौकरी दे रही है. केसीसी कंपनी को ओडिशा की पूर्व सरकार के शासनकाल में हुई जनसुनवाई के अनुसार 1133 लोगों को रोजगार देना था, लेकिन उन्होंने एक भी व्यक्ति को काम पर नहीं रखा. इसे लेकर बीजद व माकपा की जमकर आलोचना की. इस विरोध सभा में स्थानीय लोगों सहित बणई अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों से 3,000 से अधिक लोग मौजूद हैं. अन्य में भाजपा लहुणीपाड़ा मंडल अध्यक्ष नमिता महंत, उपेंद्र बेहेरा, प्रदीप स्वांई, गोविंद चंद्र साहू, सौभाग्य नायक, विजय ठाकुर, अविनाश ब्रह्मा आदि समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है