14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : सरायकेला जिले के स्कूलों व आंगनबाड़ी के सभी बच्चों का आधार पंजीकरण करायें : डीसी

डीसी ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की, 10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करायें

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपायुक्त ने आधार कार्ड बनाने, बायोमीट्रिक व मोबाइल नंबर अपडेट सहित अन्य मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की. डीसी ने कहा कि जिले में 0 से 18 वर्ष के बच्चों का आधार बायोमीट्रिक अपडेट करवाना तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना जरूरी है. 18 वर्ष के बाद बच्चों के चेहरे का फोटो, मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगर प्रिंट व पता आदि आधार में अपडेट करना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आधार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में अपडेट नहीं करवाया है, उनको भी अपडेट करवाना अनिवार्य है.

डीसी ने सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाकर शत प्रतिशत बच्चों का आधार पंजीकरण कराने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि सभी आधार केंद्रों पर आमजनों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाये, यह सुनिश्चित करें.

आदिम जनजाति क्षेत्र में लगायें विशेष शिविर

उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति बहुल गांव में विशेष कैंप लगायें. लोगों का आधार कार्ड बनाने की दिशा में कार्रवाई करें, ताकि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा, डीपीयू युआइडी हेमंत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 10 परिवार को मिलेगी सहायता राशि

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की. अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने जिले में प्राकृतिक आपदा के तहत मिले आवेदनों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, सर्पदंश, अग्निकांड आदि से सम्बन्धित कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 10 आवेदनों में सभी दस्तावेज प्राप्त हैं. उपायुक्त ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृति करने के निर्देश दिये. बैठक में ईचागढ़ प्रखंड के अग्निकांड से संबंधित एक मामले में कागजात के सत्यापन कर कार्रवाई का निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. सभी अंचल अधिकारी को आपदा से जुड़े मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक माह में आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें