डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के द्वाशय पंचायत अंतर्गत कुरथिया निवासी पिछले दिनों संजीव ठाकुर ने निजी फाइनेंसर कंपनी कुर्मी के प्राताड़ना से तंग आकर हरियाणा में आत्महत्या कर लिया था. गुरुवार को विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह कदवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल में पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. एमएलसी व अन्य नेताओं ने माता-पिता एवं पत्नी मिलकर सांत्वना दिया है तथा अपने निजी कोष से सहायता भी किया. उन्होंने निजी कंपनी के एजेंट से बात की. उन्होंने की पत्नी से थाना में आवेदन देने की बात कही. साथ ही जिला प्रशासन इस तरह कंपनी को जांच कर बंद करने को कहा है. एमएलसी ने कहा कि निजी कंपनी सब्जबाग दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को लोन देती है. करीब 28 से 30 प्रतिशत ब्याज लेती है. लोन वसूली में देरी होने परनिजी कंपनी के एजेंट की ओर से गाली गलौज व धमकी भी दिया जाता है. इसी क्रम में संजीव ठाकुर ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है. उनके परिवार वालों की ओर से एफआईआर कराया जाना चाहिए. जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन को भी इस मामले की पूरी जांच करनी चाहिए. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इस मौक पर स्थानीय सरपंच जगदीश महतो, उप मुखिया मनोज मंडल, निर्मल विश्वास, विकास शर्मा, रामप्रसाद महतो, पूर्व वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा, विकास शर्मा, रूपेश महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है