कटिहार. प्रधान डाकघर कटिहार में डाक निर्यात केंद्र संचालित की जा रही है. मंडल डाक अधीक्षक के सभागार में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी पूर्वी बिहार क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कटिहार में किसान उत्पादक संघ सहित कई किसानों से मुलाकात की है तथा किसानों को यह जानकारी दी गयी है कि वह अपने प्रोडक्ट को पोस्ट ऑफिस में खुले डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से बाहर भेज सकते है. इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होती है. उन्होंने कहा कि अभी भी यहां के एक-दो व्यापारी का प्रोडक्ट कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि कटिहार मखाना के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. मखाना दूसरे देशों में भेजने में डाक निर्यात केंद्र एक बड़ा माध्यम बन सकता है. बाल आधार केंद्र के बारे में पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि आज आधार के बगैर कोई काम नहीं हो सकता है. जन्म लेते ही बच्चों का आधार की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बना सकता है. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है. बच्चों के लिए आधार कार्ड अब स्कूल में दाखिले और आपार आईडी निर्माण के लिए अनिवार्य हो गया है. इससे यह अभियान अभिभावकों के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनायेगा. आधार कार्ड बनाने के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड और माता-पिता का आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर जरूरी है. पोस्ट मास्टर जनरल ने बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर चर्चा करते हुए बताया की यह योजना बहुत ही लाभकारी है. सुकन्या योजना में मात्र ढाई सौ महीने जमा करने पर 18 साल में अच्छा रकम मिलता है. इस योजना में सबसे अधिक ब्याज मिलता है. इसलिए लोगों को अपनी बेटियों के लिए सुकन्या योजना में खाता जरूर खोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किराये पर चल रहे पोस्ट ऑफिस अब कई जगहों पर पंचायत सरकार भवन में चल रहा है. उन्होंने कहा यदि डाकिया घर तक पेनकार्ड या लेटर नहीं पहुंचाते हैं तो इसकी जानकारी मिलते ही संबंधित डाकिया पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है