आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक पर चोरी के एक मोबाइल के साथ हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोहिब्बलीचक निवासी मो साहिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया गुरूवार को आरपीएफ की टीम गस्त कर रही थी. इसी क्रम में दिखा कि प्लेट फार्म संख्या 06 के पश्चिमी छोर पर एक युवक संदिग्ध तरीके से घूम रहा है. युवक आरपीएफ की टीम को अपनी ओर आता देख संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. लेकिन उक्त टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. जांच पड़ताल करने पर उनके पास के चोरी मोबाइल बरामद हुआ. इस मामले कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली से पहुंची चिकित्सका की करायी गयी गवाही एडीजे 6 की अदालत में चल रहे पॉक्सो एक्ट के मामले में दिल्ली से भागलपुर पहुंची चिकित्सका की गवाही दर्ज करायी गयी. पॉक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में दिल्ी से पहुंची डॉ नेहा आनंद और जेएनएमसीएच के डॉ ललन सिंह की गवाही दर्ज करायी गयी. कोर्ट में कुछ पांच वादों में साक्षियों की गवाही करायी गयी. जिनका परीक्षण और प्रति परीक्षण दर्ज किया गया. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित निष्पादन को लेकर उनकी ओर से साक्षियों की लगातार गवाही करायी जा रही है. जल्द ही मामलों में कोर्ट की ओर से फैसला भी सुनाया जायेगा. बाइक चोरी के दो मामले दर्ज बेटे को कोचिंग छोड़ने आये रामसर के शिवा कॉलोनी निवासी संजय भट्ट उर्फ संदीप कुमार की बाइक विगत मंगलवार को खंजरपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच के पास से चोरी हो गयी. उन्होंने इस संबंध में बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. इधर मोजाहिदपुर इलाके से वहीं के रहने वाले विकास कुमार निषाद की बाइक एक मेडिकल दुकान के पास से चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात उनका भाई टिंकू बाइक से बच्चे को लेकर सुई दिलाने मेडिकल लेकर गया था. सूई दिलाने के बाद वापस लौटने पर उसकी बाइक वहां से गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है