कोढ़ा. जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में एनुअल एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने किया. उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक खेलों में हिस्सा लिया. जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, रिले रेस जैसे रोमांचक खेल शामिल थे. छात्रों ने न केवल शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया. बल्कि टीम वर्क और खेल भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया. डीडीसी अमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. बल्कि छात्रों को अनुशासन, समर्पण और सफलता के लिए मेहनत करना सिखाते हैं. इन खेलों के माध्यम से चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें भविष्य में बड़े मंचों पर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे. एथलेटिक्स के खेलों में 200 मीटर की दौड़ में कनिष्ठ बालिका वर्ग में डेजी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कनिष्ठ बालक वर्ग में हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वरीय बालिका वर्ग में दीपिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वरीय बालक वर्ग में एमडी अकरम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 1500 मीटर की दौड़ में वरीय बालिका वर्ग में श्वेता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वरीय बालक वर्ग में करविंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. एथलेटिक्स 600 मीटर की दौड़ में कनिष्ठ बालिका वर्ग में अंकिता राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कनिष्ठ बालक वर्ग में शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शॉट पुट कनीय बालिका वर्ग में रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है