रांची. बरियातू स्थित गेमर्स गैराज क्लब में आयोजित 17वीं जेड स्नूकर व पूल चैंपियनशिप गुरुवार को संपन्न हुई. चैंपियनशिप में यश किंगर ने दोहरा खिताब जीता. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. मास्टर स्नूकर में यश किंगर ने अरमान को हराया. मास्टर सिक्स रेड्स में यश किंगर ने दिव्या ज्योजि को, मिनी सिक्स रेड्स में नील सिन्हा ने अनुज को हराया. वहीं, मिनी स्नूकर में अनुज ने आदर्श को पराजित किया. 9 बॉल्स में चाहत ने रोहित चौधरी को हराया. इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार यश दास को दिया गया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ चौधरी ने विजेता व उप विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटे. मौके पर डॉ मोहम्मद जाकिर, यश किंगर, इंद्रजीत, नील, सुमित, अरमान, यश दास, समीर, अंकित, तनवीर, रुस्तम सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है