जमशेदपुर. 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन डे मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित विश्वजीत मनीमेला में शाम चार बजे से शिविर की शुरुआत होगी. वहीं, सोनारी स्थित तरुण संघ में सुबह साढ़े सात बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा. ध्यान वीर पुरस्कार से सम्मानित प्रणव नाहा लोगों को मेडिटेशन करायेंगे और इसके फायदे बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है