14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news शेरमारी इंटर उवि पीरपैंती के प्राचार्य बिना छुट्टी 35 दिनों से गायब

पीरपैंती प्रखंड के सबसे पुराना शेरमारी इंटर उच्च विद्यालय पीरपैंती के प्राचार्य चंद्रशेखर आजाद पिछले 35 दिनों से बिना सूचना के गायब हैं

पीरपैंती प्रखंड के सबसे पुराना शेरमारी इंटर उच्च विद्यालय पीरपैंती के प्राचार्य चंद्रशेखर आजाद पिछले 35 दिनों से बिना सूचना के गायब हैं. स्कूल का दैनिक कामकाज सहित वित्तीय व प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर है. यहां के सबसे वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र कुमार यादव स्कूल के अस्थाई प्रभार में हैं. उन्होंने स्कूल के कामकाज में हो रही परेशानियों के बारे में डीइओ, बीइओ व डीपीओ को सूचित कर विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मांगा है. उन्होंने बताया कि प्राचार्य पर झारखंड के साहिबगंज में कई आपराधिक मामले चल रहे थे, जिसमें 13 नवम्बर को जिला कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है. वह स्कूल से बिना किसी आवेदन के गायब हैं. 13 नवंबर को उन्होंने सीएल पर जाने का आवेदन दिया था. उस दिन का उन्हें प्रभार मौखिक रूप से दिया था, जबकि दूसरे दिन व्हाट्सएप से सूचना देकर वह लगातार अनुपस्थित हैं. तब से आजतक विद्यालय उपस्थित नहीं हुए और न ही कोई सूचना दी है. उन्होंने अधिकारियों को आवेदन देकर कहा कि उनकी अनुपस्थिति से स्कूल के बाह्य कोष से कोई निकासी नही होने से सभी वित्तीय कार्य प्रभावित है. इधर 23 दिसंबर से वर्ग नौ व वर्ग 11 की मासिक परीक्षाएं निर्धारित हैं, उंसके प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को लाने के लिए भागलपुर आने-जाने का यात्रा व्यय किस से लेकर दिया जाय. 10 जनवरी 2025 से 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित है, उसमें बाह्य व आंतरिक परीक्षक की नियुक्ति कौन केंद्राधीक्षक के रूप में करेगा व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्गत चेक का भुगतान बिना किसी वित्तीय प्रभार के कैसे होगा. इन सभी समस्याओं का उल्लेख करते हुए अस्थायी प्रभारी ने दिशानिर्देश विभागीय अधिकारियों से मांगा है.

बीएलएस कामर्स महाविद्यालय में परीक्षा की हो रही खानापूर्ति

बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय में परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. यहां छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए बेंच-डेक्स नहीं है. परीक्षा में छात्र खुलेआम मोबाइल व किताब से शिक्षक के सामने ही नकल कर रहे थे. बनारसी लाल महाविद्यालय में सेमेस्टर वन हिंदी विषय की परीक्षा थी. करीब 15 सौ छात्र-छात्राएं काॅलेज पहुंच गये. परीक्षा में एक बेंच पर चार छात्रों को बैठाया गया था. बच्चे मोबाइल, किताब व दूसरे छात्र की कापी से भी नकल करने में लगे थे. छात्रों के भविष्य की चिंता महाविद्यालय को नहीं है. परीक्षा के दौरान बच्चों को समझने के बजाय शिक्षक जल्द से जल्द लिख कर कॉपी जमा करने को कह रहे थे. महाविद्यालय के प्राचार्य मो नईमुद्दीन ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. दो शिफ्ट में परीक्षा थी, इसीलिए भीड़ अधिक थी. छात्र-छात्राएं मोबाइल या किताब से नकल नहीं करते हैं. जब उनसे कहा गया कि एक बेंच पर चार बच्चे बैठ कर परीक्षा दे रहे थे तो कहा ऐसी कोई बात नहीं है और फोन काट दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें