संवाददाता, कोलकाता बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच, कुछ संदिग्ध आतंकी सीमा पार कर भारत में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में लगे हैं. इसका खुलासा मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा से बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकियो की गिरफ्तारी के बाद हुआ. बंगाल एसटीएफ ने असम एसटीएफ की सूचना के बाद बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके नाम मोहम्मद अब्बास व मिनारुल शेख हैं. इनके पास से चार मोबाइल फोन व एक पेन ड्राइव मिला है. अब्बास इलाके में एक मदरसे में पढ़ाने की आड़ में अपना नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश में था. बंगाल एसटीएफ ने दोनों को असम एसटीएफ के हवाले कर दिया है. हाल ही में असम एसटीएफ ने असम में बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों से जेएमबी के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में उन्हें मुर्शिदाबाद में इनके स्लीपर सेल के रूप में काम करने वाले अब्बास व मिनारुल के ठिकाने का पता चला था. इसके बाद बंगाल एसटीएफ की टीम को साथ लेकर मुर्शिदाबाद से जेएमबी के दो अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है