21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे डॉक्टर के सर्टिफिकेट पर मरीजों का इलाज कर रहा फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

क ही नाम का फायदा लेकर दूसरे डॉक्टर के नाम पर जारी मेडिकल सर्टिफिकेट पर खुद डॉक्टरी कर रहे एक फर्जी डॉक्टर को काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

काशीपुर थाने में पीड़ित चिकित्सक ने दर्ज करायी थी आरोपी के खिलाफ शिकायत

पुलिस ने सभी सर्टिफिकेट की जांच के बाद आरोपी फर्जी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता.

एक ही नाम का फायदा लेकर दूसरे डॉक्टर के नाम पर जारी मेडिकल सर्टिफिकेट पर खुद डॉक्टरी कर रहे एक फर्जी डॉक्टर को काशीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम सुनील कुमार साव (48) बताया गया है. वह उत्तर 24 परगना के हालीशहर स्थित वैद्यपाड़ा मेन रोड का निवासी बताया गया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उत्तर कोलकाता के काशीपुर थानाक्षेत्र में स्थित रुस्तम जी फारसी रोड में स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग इस्टेट के निवासी डॉक्टर सुनील साव ने काशीपुर थाने की पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनके नाम पर जारी मेडिकल सर्टिफिकेट एवं रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति धड़ल्ले से खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहा है. पुलिस त्वरित उसके खिलाफ कार्रवाई करे.पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस शिकायत के बाद डॉक्टर सुनील साव से उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के कागजात एवं मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी लेकर इसकी जांच की गयी. साथ ही जिस फर्जी चिकित्सक सुनील कुमार साव के खिलाफ आरोप लगाया गया था, उससे भी उसका मेडिकल कागजात मांगे गये. इसी दौरान नकली कागजात मिलने पर उनके फर्जी होने की जानकारी मिलते ही सुनील कुमार साव को हालीशहर से गिरफ्तार कर लिया गया. वह कब से इस तरह से फर्जी कागजात से असली डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज कर रहे थे, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें