22 विश्वविद्यालयों में उपाचार्य की अब तक नहीं हो पायी है नियुक्ति
कोलकाता. राज्य के विश्वविद्यालयों में उपाचार्य की नियुक्ति में विलंब को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु एक बार फिर मुखर हुए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी बीच 36 विश्वविद्यालयों के उपाचार्य की नियुक्ति के लिए अनुमोदन दे दिया है. लेकिन राज्यपाल ने 14 विश्वविद्यालयों के उपाचार्य की अब तक नियुक्ति की है. 22 विश्वविद्यालयों में उपाचार्य की नियुक्ति अब तक नहीं हो पायी है. गुरुवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए शिक्षा मंत्री ने इस पर चिंता जतायी.
न्यूटाउन में रवींद्र तीर्थ भाषा मेले का उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री पहुंचे थे. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुमोदन दे दिया है. हमें उम्मीद है कि सभी विश्वविद्यालयों में जल्द ही उपाचार्यों की नियुक्ति हो जायेगी. इसमें देर करना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अवमानना जैसा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में काफी धैर्य बना कर रखा है. उन्होंने सौजन्यता भी दिखायी है. जल्द नियुक्ति को लेकर जटिलता का अवसान होना चाहिए. इसे लंबा नहीं खिंचा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद राज्यपाल क्यों देरी कर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने सवाल उठाया. अगले महीने ही सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. उपाचार्यों की नियुक्ति के विलंब को लेकर सुनवाई के दौरान क्या मामला उठाया जायेगा, इस बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसे लेकर कानूनी सलाह ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है