20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla Crime News : आरोपी थाने पहुंच कहा, साहब मैंने अपनी पत्नी को मार डाला

पति-पत्नी ने घर में साथ बैठ कर हड़िया पीया. इसी दौरान पुरानी बातों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. गुस्से में पति ने पत्नी को टांगी से काटा डाला. इसके बाद रात में ही 25 किमी पैदल चलकर पालकोट थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया.

पालकोट(गुमला). पति-पत्नी ने घर में साथ बैठ कर हड़िया पीया. इसी दौरान पुरानी बातों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. गुस्से में पति ने पत्नी को टांगी से काटा डाला. इसके बाद रात में ही 25 किमी पैदल चलकर पालकोट थाना पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. घटना पालकोट थाना के सारूबेड़ा पहानटोली गांव में बुधवार रात हुई. आरोपी का नाम फूलचंद केरकेट्टा है, जबकि उसकी पत्नी का नाम क्रेसेंसिया केरकेट्टा (40) था. वारदात की जानकारी मिलने पर पालकोट थानेदार मो जहांगीर ने एसआइ गौतम वर्मा को पुलिस बल के साथ गांव भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

बेटे ने बताया घटना वाली रात क्या हुआ

मृतका के बेटे ने बताया कि बुधवार की उसकी मां बाजार गयी थी. वहां उसने हड़िया पीया. इसके बाद गांव की दो महिलाओं के साथ घर लौटी. मां मेरे पिता के लिए भी हड़िया लेकर आयी थी. घर में भी सभी ने साथ बैठक कर हड़िया पीया. उसी दौरान पुरानी बातों को लेकर मां और पिताजी के बीच विवाद हो गया. इस बीच गांव की दोनों महिलाएं अपने-अपने घर चली गयीं. उनके जाने के बाद पिताजी ने टांगी से मार कर मां की हत्या कर दी. घटना के वक्त मैं गहरी नींद में सो रहा था. मां की हत्या के बाद पिताजी ने मुझे जगाया और कहा कि मैंने तुम्हारी मां की हत्या कर दी. मैं थाने में सरेंडर करने जा रहा हूं. वे रात में ही पैदल गांव से पालकोट थाना पहुंचे और सरेंडर कर दिया. मृतका के बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

उधर, चतरा में डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या

प्रतापपुर. चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोबरनटांड़ निवासी मालती देवी (पति भोला साव) की डायन-बिसाही के आरोप में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के पुत्र रामप्रवेश प्रसाद ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें बहनोई संतोष साव, अशोक साव व पलामू जिला के कांडा निवासी विनोद साव को आरोपी बनाया गया है. रामप्रवेश ने बताया कि 27 नवंबर को संतोष साव, अशोक साव व विनोद साव कुछ लोगों के साथ घर आये और डायन बिसाही का आरोप लगा कर जान मारने की धमकी दी. 18 दिसंबर की शाम उक्त तीनों बाइक से आये और गोली मार कर फरार हो गये. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि पुत्र के आवेदन के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें