टुंडी थाना क्षेत्र के धधकीटांड़ में बुधवार की देर रात टाटा मैजिक मालवाहक ने पेड़ पर जाकर टक्कर मार दी, जिससे चालक साबिर अली की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मैजिक वाहन माल लेकर गिरिडीह की ओर जा रहा था, उसी दौरान धधकीटांड़ के पास एक पेड़ पर जाकर टकरा गया. उससे चालक बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और चालक को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मैजिक वाहन डब्ल्यूबी 55 बी/4297 को जब्त कर लिया है. मृतक पावड़ा, काशीपुर, पुरुलिया का रहने वाला था.
इधर, लोधरिया में स्कूटी से टकरा कर बाइक सवार महिला समेत दो घायल
टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया के पास बाइक ओर स्कूटी में हुई टक्कर से दो व्यक्ति घायल हो गये, घटना गुरुवार रात सात बजे की है. घटना उस वक्त घटी जब मूढ़ी बेचने वाला व्यक्ति की स्कूटी से एक बाइक टकरा गयी. घटना के बाद पहुंची टुंडी पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायलों हसीना खातून और आजाद अंसारी को टुंडी सीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. महिला को गंभीर चोट आयी है. दोनों घायल रिश्तेदार हैं. पश्चिमी टुंडी के मछियारा के रहने वाले हैं. महिला अपने बच्चे का इलाज कराकर धनबाद से लौट रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है