धनबाद.
अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से इसीएल को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना और श्रमिकों-कर्मियों के हितों का ध्यान रखना प्राथमिकता होगी. कंपनी के पास काफी पोटेंशियल है. यह जल्द ही प्रॉफिट मेकिंग कंपनी बनेगी. उक्त बातें बीसीसीएल के नये अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश झा ने कही. गुरुवार को श्री झा इसीएल मुख्यालय साकतोड़िया पहुंचे और नये सीएमडी के रूप में योगदान दिया. सीएमडी श्री झा ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि इसीएल को उन्नति के पथ पर ले जाना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव है. कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के बल पर ही आगे बढ़ती है. यहां के कर्मचारी काफी लगनशील, मेहनती और ईमानदार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी के सहयोग से हम इसीएल को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. कंपनी के घाटा को पाटने का प्रयास होगा. इसीएल अपने वार्षिक उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इसके लिए हर संभव प्रयास होगा.बीसीसीएल से की थी करियर की शुरुआत :
इसीएल के नये सीएमडी श्री झा ने वर्ष 1990 में बीसीसीएल से जूनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में माइन मैनेजर, जीएम (कारपोरेट प्लानिंग) से लेकर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की विभिन्न ओपन कास्ट माइंस में एरिया जनरल मैनेजर तक विभिन्न पदों पर काम किया. श्री झा ने एनसीएल की अमलोहरी परियोजना में ‘ओबी टू एम-सैंड प्लांट’ की स्थापना और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. लांगवॉल और शॉर्टवॉल संचालन को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए उन्हें 2003 में ‘एसइसीएल सम्मान’ पुरस्कार मिला था. श्री झा ने अपनी आधिकारिक क्षमता में जापान (2004), ऑस्ट्रेलिया (2019) और दक्षिण अफ्रीका (2024) का दौरा कर चुके हैं. भूमिगत और ओपनकास्ट खदानों में उनका 34 वर्षों के विशाल अनुभव है.
सीएमपीडीआइ व सीसीएल डीटी पद की संभाल रहे थे जिम्मेदारी :
इसीएल सीएमडी श्री झा इससे पहले सीएमपीडीआइएल में निदेशक तकनीकी (डीटी) व सीसीएल में निदेशक तकनीकी (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने 1990 में नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री और 1998 में आइएसएम धनबाद से औद्योगिक इंजीनियरिंग व प्रबंधन में एम. टेक की डिग्री प्राप्त की. वह आइआइटी-बीएचयू, वाराणसी से माइन प्लानिंग में पीएचडी भी कर रहे हैं. बता दें कि वर्तमान में इसीएल सीएमडी की जिम्मेदारी बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता संभाल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है