धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री लेने आये पूर्व छात्र राकेश सलाम की गुरुवार की अलसुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह नोएडा के एक तकनीकी संस्थान में कार्यरत थे. राकेश को 16 दिसंबर को डिग्री मिल गयी थी. वह धनबाद में ही थे. वापस घर जाने की तैयारी में थे. उन्हें बरेली जाना था. लेकिन बुधवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ गयी. वह वॉशरूम में गिर गये. उनके साथी उन्हें आइआइटी आइएसएम के हेल्थ सेंटर ले गये. वहां से एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने घरवालों को दी. मृतक के एक मित्र व परिजन गुरुवार की शाम धनबाद पहुंचे. वे शव लेकर बरेली चले गये. मिली जानकारी के अनुसार, राकेश मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहनेवाले थे. लेकिन उनका परिवार बहुत दिन पहले बरेली (यूपी) में शिफ्ट कर गया था. वह खुद नोएडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. राकेश सलाम शादीशुदा थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है