20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन निवेश से मोटे रिटर्न का झांसा देने में एक और अरेस्ट

पुलिस ने हावड़ा के लिलुआ से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम शांतनु गायन (20) बताया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

शेयर बाजार में छोटी रकम निवेश करने पर बड़ा रिटर्न मिलने का लालच देकर बांसद्रोणी के निवासी राजीव चक्रवर्ती नामक व्यक्ति से 64 लाख रुपये ठगने के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के हाथों उत्तर 24 परगना के बारासात से गिरफ्तार तन्मय पाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने हावड़ा के लिलुआ से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी का नाम शांतनु गायन (20) बताया गया है. उसे लिलुआ के तांतीपाड़ा स्थित जगदीशपुर इलाके से दबोचा गया है. पुलिस का कहना है कि उसके बैंक अकाउंट में 64 लाख रुपयों में से 46 लाख रुपये जमा कराये गये थे.

इधर, इस मामले की जांच में साइबर क्राइम थाने की पुलिस शांतनु तक पहुंची. जिसके बाद उसे भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बांसद्रोणी निवासी राजीव चक्रवर्ती ने कोलकाता पुलिस की साइबर विंग में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपियों ने शेयर बाजार में छोटी रकम निवेश करने और रातों-रात भारी रिटर्न पाने का झांसा देकर पीड़ित से करीब 64 लाख रुपये ऑनलाइन निवेश करवा लिया. इस शिकायत की जांच करने पर पुलिस को एक सरकारी बैंक खाते में 46 लाख रुपये की संदिग्ध लेनदेन होने की जानकारी मिली.

इस मामले की जांच में अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर एक अन्य व्यक्ति का पता चला, जिसके बाद बुधवार देर रात हावड़ा के लिलुआ में छापेमारी की गयी. वहां से शांतनु गायेन को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें