Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से करवट लेने वाला है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान में फिर एकबार गिरावट का दौर शुरू हो सकता है और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. बेहद तेज रफ्तार से जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में एंट्री ले रही है और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी बिहार में ठंड बढने वाली है. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में कोहरे की चादर फिर से दिख सकती है. हालांकि हवा का रुख बदला रहा तो पिछले कुछ दिनों से कनकनी गायब रही. दिसंबर का सबसे गर्म दिन गुरुवार ही रहा.
भागलपुर का मौसम पूर्वानुमान…
बिहार वेदर रिपोर्ट को लेकर मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम की हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही हैं. 27 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ भी हिमालय के क्षेत्रों में पहुंचेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी फिर एकबार शुरू होने वाली है जिससे बिहार में भी ठंड का असर तेज होगा. भागलपुर, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा समेत कई जिलों में 21 दिसंबर यानी शनिवार को घना कोहरा छाया रह सकता है.
भागलपुर का तापमान
भागलपुर में गुरुवार का दिन इस दिसंबर में सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा.पछिया हवा की गति 3.5 किमी/घंटा रही. पछिया हवा की गति कम होने से भी ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि जैसे ही हवा तेजी से बहेगी, ठंड का असर तेज होता जाएगा. वहीं दूसरी ओर वायु प्रदूषण की मार शहर में जारी है. बुधवार को मायागंज व कचहरी चौक इलाके का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 रिकॉर्ड किया गया.
भागलपुर में कोहरे की चादर फिर बिछेगी
मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि शनिवार और रविवार को भागलपुर में मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान सुबह और रात के तापमान में हल्की गिरावट भी देखी जा सकती है. लोगों को फिर एकबार ठंड में बढ़ोतरी का अहसास हो सकता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भागलपुर का तापमान 5 डिग्री के करीब तक जा पहुंचा था.