IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. पहले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 72 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है. कैनबरा में भारत के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस गेम में शतक लगाने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास को पहली बार राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन और ब्यू वेबस्टर को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.
IND vs AUS: नाथन को बाहर करना कठिन फैसला
देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने थोक में अपनी टीम में बदलाव किए हैं. गाबा टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “टीम सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए एकादश की संरचना के बारे में विकल्प प्रदान करती है. सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उनकी बल्लेबाजी की शैली अलग पहचान दिलाती है और हम उनके खेल को और बेहतर होते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. हमें पूरा भरोसा है कि नाथन में टेस्ट स्तर पर सफल होने की क्षमता है. उन्हें बाहर रखना एक कठिन निर्णय था.”
JUST IN: Australia have added young gun Sam Konstas to a 15-player squad for the final two #AUSvIND Tests | @ARamseyCricket https://t.co/9P0hGCCqXw
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 20, 2024
R Ashwin Retirement: पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, ‘मेरे बेटे का अपमान हुआ’
IND vs AUS, 3rd Test, Day 5: खराब रोशनी के कारण तीसरा टेस्ट ड्रॉ
IND vs AUS: हेजलवुड की जगह लेंगे रिचर्डसन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में रन नहीं बना सके हैं और ये तिकड़ी जसप्रीत बुमराह के सामने भी कुछ खास नहीं कर पाई है. बेली ने कहा, “पूरी सीरीज में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजों के लिए यह स्पष्ट रूप से एक चुनौती रही है और हम अगले दो मैचों के लिए एक अलग लाइन-अप का विकल्प प्रदान करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “हेजलवुड की अनुपस्थिति में रिचर्डसन तेज गेंदबाजी में और विकल्प प्रदान करते हैं. घरेलू गर्मियों के शुरुआती दौर में उनकी सफल वापसी देखना सुखद रहा.”
IND vs AUS: अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाई रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड और जोश इंगलिस.