14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Om Prakash Chautala: 87 साल की उम्र में ओम प्रकाश चौटाला ने पास किया 12वीं? उतार चढ़ाव से भर था राजनीतिक सफर

Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला के राजनीतिक सफर में कई ऐसे घटनाएं थी जो उनके सफर के बारे में बताती है. उतार चढ़ाव से भरे जीवन में आज उनके कुछ राजनीतिक जीवन के बारे में जानते हैं

Om Prakash Chautala: हरियाणा की राजनीति में ओम प्रकाश चौटाला एक जाना पहचान नाम थे जिनका कुछ देर पहले ही निधन हो गया. ओम प्रकाश चौटाला शायद भारतीय राजनीति के एकलौते शख्स होंगे जिन्होंने 87 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की थी. ओम प्रकाश चौटाला ने 12वीं फर्स्ट डिवीजन से पास किया था. ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे.

चौटाला परिवार का रहा है राजनीति में गहरा प्रभाव

चौटाला परिवार का न सिर्फ हरियाणा की राजनीति में बल्कि देशभर में गहरा प्रभाव था. चौटाला परिवार के राजनीतिक संदर्भ की बात करें तो देवीलाल ने इस परिवार को बहुत आगे बढ़ाया. चौधरी देवीलाल को हरियाणा का सबसे लोकप्रिय किसान नेता माना जाता था. काँग्रेस से राजनीतिक करिअर की शुरुआत करने वाले देवीलाल ने बाद में अपनी खुद की INLD नाम की पार्टी बना ली और फिर 1989 में जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश के उप प्रभानमंत्री भी बने. इसके बाद इस परिवार को आगे बढ़ाया देवीलाल जे छोटे बेटे ओम प्रकाश चौटाला ने वो 5 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

Also Read.. Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

परिवार ने निकाल दिया गया था ओम प्रकाश चौटाला को

हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार दिल्ली एयरपोर्ट पर ओम प्रकाश चौटाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनपर सोना की तस्करी करंने का आरोप लगा था और बाद में इसी कारण देवीलाल ने ओम प्रकाश चौटाला को परिवार से निकाल दिया था. हालांकि बाद में फिर से देवीलाल ने अपनी पूरी राजनीतिक विरासत ओम प्रकाश चौटाला को ही सौप दिया था.

ओम प्रकाश चौटाला को जेबीटी घोटाले में हुई थी दस साल की सजा

हरियाणा और देश में किसानों और जाट की राजनीति देवीलाल परिवार के इर्द गिर्द ही घूमती थी. सन् 2002 में ओम प्रकाश चौटाला की सरकार के दौरान किसानों पर गोलीबारी कर दी गई जिसमे 17 किसानों की मौत हो गई। यह वही समय था जब काँग्रेस अपनी जमीन हरियाणा में तलाश रही थी. अगले चुनाव में ही वहां काँग्रेस ने सरकार बना ली और जेबीटी(जूनियर बेसिक टीचर) घोटाले पर जांच का आदेश दे दिया था। सीबीआई जांच में ओम प्रकाश चौटाला को 2013 में 10 सालों की सजा मिली.

Also Read.. Jaipur Tanker Blast Video : जो लोग बस से बाहर नहीं कूद पाए वो वहीं जल गए, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें