14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024 : लोकसभा में पस्त, विधानसभा चुनाव में मस्त, आखिर महाराष्ट्र में 5 महीने में ऐसा क्या किया महायुति ने

Look Back 2024 : लोकसभा चुनाव में पस्त होने वाली महायुति ने 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. पढ़ें इस संबंध में विस्तार से यहां.

Look Back 2024 : साल 2024 खत्म होने को है. कुछ दिन के बाद हम नये साल में प्रवेश कर जाएंगे. इस साल कई ऐसी चीजें हुईं जिसकी चर्चा पूरे साल होती रही. इनमें से एक है महाराष्ट्र चुनाव है, जहां इस साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हुए. आम चुनाव में जहां महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने कमाल किया, तो वहीं विधानसभा चुनाव में महायुति ने विरोधी दल की बोलती बंद कर दी.

महायुति गठबंधन जिसे बीजेपी लीड कर रही है, उसको भारी जीत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली. लोकसभा चुनाव में हार के बाद रणनीतिक सुधार किए गए. इस चुनाव अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसस) की सक्रिय भूमिका रही. इसके अलावा लाडकी बहिन योजना, महिला मतदान में वृद्धि और हिंदुत्व का ऐजेंडे ने महायुति की जीत में अहम भूमिका निभाई.

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में 5 महीने में ऐसा क्या किया?

  1. महायुति गठबंधन मदद आरएसस ने की.
  2. महिला मतदाताओं पर फोकस किया गया.
  3. स्थानीय नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया.
  4. चुनाव प्रचार के दौरान, बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लगाए गए. इसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से हिंदू एकता सुनिश्चित करना था. इससे बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा हुआ.
  5. महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता की पेशकश करते हुए ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ पेश करना.
  6. बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने एमवीए के पक्ष में मुस्लिम वोटों के एकीकरण को भांपते हुए ‘वोट जिहाद’ और ‘वोटों का धर्मयुद्ध’ जैसा मुद्दा उठाया. इससे बीजेपी के वोटर एकजुट हुए.

Read Also : Maharashtra Cabinet Expansion: बीजेपी-NCP और शिवसेना के कितने विधायक बने मंत्री, यहां देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को मिली कितनी सीट?

लोकसभा चुनाव के सिर्फ पांच महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केवल नौ सीट मिलीं और महायुति का प्रदर्शन केवल 17 सीट तक सिमट कर रह गया था. राज्य से 48 सांसद चुने जाते हैं. इसके विपरीत विपक्षी महा विकास आघाडी को 30 सीट मिली थीं. इसके बाद से लोग कयास लगा रहे थे कि सूबे में इस बार बदलाव आएगा. एकनाथ शिंदे की सरकार गिर जाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया.

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को मिली कितनी सीट?

महाराष्ट्र में महायुति ने फिर से सरकार बना ली है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई. बीजेपी ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी 46 सीटों पर सिमट गया. शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से केवल 10 सीटें आईं. 2 सीटें समाजवादी पार्टी ने जबकि 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें