देवघर : देश के मैट्रो सिटी से लेकर हर छोटे बड़े शहर में एक व दो रुपये का सिक्का चल रहे हैं. बैंक में भी बेरोकटोक ये सिक्का चल रहे है. लेकिन देवघर के बाजार में एक व दो रुपये का सिक्के का लेन‐देन में आनाकानी की जा रही है. एक और दो रुपये के सिक्के का अदान-प्रदान में कोई रोक नहीं होने के बाद भी बाजार में अधिकतर दुकानदार व थोक विक्रेता सिक्का लेने से इंकार कर रहे हैं.
फुटपाथ व खुदरा दुकानदार भी 1 और 2 रुपये के सिक्के लेने से कर रहे इंकार
फुटपाथ व खुदरा दुकान से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों में भी एक व दो रुपये के सिक्का लेने में बहानेबाजी की जा रही है. कई छोटे‐छोटे दुकान से लेकर थोक दुकानदार व पेट्रोल पंप संचालक भी बैंक का हवाला देकर सिक्का लेने से इंकार कर रहे हैं. बिलासी स्थित एक पेट्रोल पंप में तो नोटिस चिपका दिया गया कि एक और दो रुपये का सिक्का लेने में असमर्थ हैं, कारण एसबीआई जमा नहीं लेती है.
Also Read: TSPC के अरविंद जी का ऐलान- संगठन के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई
क्या कहते हैं पेट्रोल पंप में काम करने वाले लोग
पेट्रोल पंप के कर्मियों का कहना है कि कई लोग 102 रुपये या 103 रुपये का भी पेट्रोल लेते हैं. इस दौरान 100 रुपये के नोट के साथ एक व दो रुपये का सिक्का भी दे जाते हैं. उनका कहना है कि पहले पेट्रोल पंप में एक और दो रुपये का सिक्का लिया जाता था, लेकिन जब बैंक जमा करने गये, तो सिक्का लेने से साफ इंकार कर दिया गया. ऐसी परिस्थितियों में एक और दो रुपये का सिक्का लेने में असमर्थता जतानी पड़ती है. हालांकि, एसबीआई प्रबंधन सिक्का जमा नहीं लेने की बात से सीधे इंकार कर रहा है.
क्या कहते हैं एसबीआई के आरएम
एक और दो रुपये के सिक्के में कोई रोक नहीं है. एसबीआई कभी भी एक और दो रुपये के सिक्का लेने से इंकार नहीं करती है. बाबा मंदिर में दान पात्र के एक और दो रुपये के सिक्के एसबीआई में भारी मात्रा जमा होते हैं. अभी भी बैंक में ऐसे सिक्के बोरे में जमा हैं. किस पेट्रोल पंप में एसबीआई का नाम लेकर नोटिस चिपकाया गया है व किस ब्रांच में सिक्का लेने से इंकार किया गया है, इसका पता लगाते हैं. हर परिस्थिति में एसबीआई ब्रांच में सिक्के जमा लिये जाएंगे.
प्रशांत कुमार, आरएम, एसबीआई, देवघर
Also Read: Indian Railways: झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, मार्च तक चलती रहेगी ये ट्रेन