BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बुधवार से लगातार पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए. दरअसल, बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पटना समेत बिहार में 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पटना के बापू परीक्षा परिषद केंद्र पेपर मिलने में देरी के कारण परीक्षा बाधित हुई. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि जानबूझकर पेपर देर से लाया गया ताकि धांधली हो सके. इस कारण यहां की परीक्षा रद्द कर दी गई. लेकिन अब बिहार भर के अभ्यर्थी सभी केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर गुरुवार को बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा था कि अगर एक प्रतिशत भी गड़बड़ी पाई जाती है तो पुनः परीक्षा करवाई जाएगी.
बापू परीक्षा केंद्र पर इस दिन होगी परीक्षा
बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की पुनर्निर्धारित तिथि का ऐलान कर दिया है. 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया थ. यह परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई. आयोग ने कहा कि यह फैसला निष्पक्ष और सुचारू परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों के हित में लिया गया है. आयोग ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को परीक्षा रद्द होने से परेशानी हुई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की आधिकारिक सूचना से अपडेट रहें और नई परीक्षा तिथि के अनुसार तैयारी करें.
मालूम हो कि 13 दिसंबर को कुम्हरार इलाके में स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पेपर लीक होने और प्रश्नपत्र वितरण में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. इसके बाद परीक्षा सेंटर के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने अगम कुआं थाने में 50 से 60 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हंगामे के बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया, जहां लगभग 12 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा देना था. लेकिन केवल 5,500 उम्मीदवारों ने अपनी ओएमआर शीट जमा की.
दिलीप जायसवाल बीपीएससी परीक्षा पर क्या बोले
बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय सवाल पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल कर बात की. इस पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव केवल फेसबुक और सोशल मीडिया के नेता हैं. उन्होंने कहा कि गनीमत है कि वो अभी बिहार से वीडियो कॉल कर रहे हैं. पता नहीं कब विदेश निकल जाएं. दिलीप जायसवाल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कहा कि आपको न्याय बिहार सरकार ही दिलवाएगी. तेजस्वी यादव से कोई उम्मीद नहीं रखें.
इसे भी पढ़ें: दोबारा होगी बीपीएससी की परीक्षा! मंत्री का ऐलान, बोले- 1% भी गड़बड़ी…