Income Tax Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग को एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. कार रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में लावारिस हालत में मिली है. पुलिस और इनकम टैक्स यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में पैसे और सोना कौन छोड़ गया. सोने की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही है, जबकि 10 करोड़ रुपये कैश भी जब्त किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
42 करोड़ बताई जा रही है सोने की कीमत
आयकर विभाग ने जो 52 किलो सोना जब्त किया है, उसकी कीमत कीमत करीब 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार से सोना और रुपये बरामद किया गया है वो कार चेतन गौर नाम के एक शख्स की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है. बता दें, सौरभ शर्मा के आवास पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने रेड किया था.