Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो का मौजूदा ट्रैक अभीरा, अरमान और रूही के इर्द-गिर्द घूमता है. अभीरा को दक्ष के असली माता-पिता की सच्चाई का पता चलता है. जिसके बाद वह टूट जाती है और अरमान से नफरत करने लगती है. इसी बीच अभीरा तलाक के पेपर्स भी पोद्दार हाउस में भेजती है. हालांकि अरमान अपनी वाइफ को मनाने की पूरी कोशिश करता है. दादीसा उसे 8 दिनों का अल्टीमेटम देती है. जिसमें या तो वह अभीरा को वापस ले आए या फिर तलाक के कागजात पर साइन कर दे.
समृद्धि शुक्ला ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा
ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभीरा उर्फ समृद्धि शुक्ला ने इंडियन फोर्मस संग बात करते हुए अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया. उन्होंने कहा, “शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हाई-ऑक्टेन ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट के बवंडर देखने के लिए तैयार हो जाइए. यह आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा.” उन्होंने कहा कि अभीरा अपने परिवार का अपमान बर्दाशत नहीं कर पाएगी और अरमान के खिलाफ स्टैंड लेगी. इमोशनल उथल-पुथल के कारण वह उससे दूर जाने और उसे तलाक का नोटिस देने का कठिन निर्णय लेती है. इसके बाद, अभीरा खुद को उससे दूर करने की कोशिश करती है और अपनी पढ़ाई और करियर में आगे बढ़ने का फैसला करती है.
समृद्धि शुक्ला ने बताया तलाक के बाद अरमान-अभीरा का क्या होगा
समृद्धि शुक्ला ने आगे कहा, ”अभीरा दादीसा की ओर से दी गई चुनौती से अनजान है. अरमान अपनी पत्नी को मनाने की पूरी कोशिश करेगा. एक हद तक तो अभीरा पिघलकर माफ भी कर देगी, लेकिन वह पास्ट के विश्वासघात नहीं भूल सकती है. इसी सब में दोनों के बीच कैसे कहानी आगे बढ़ती है. क्या अभीरा दोबारा अरमान से मिलेगी. यह सब दर्शकों को देखने में काफी मजा आएगा.”