Stock Market Close: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से उम्मीद के विपरीत ब्याज दरों में कम कटौती से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार उथल-पुथल के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1176.46 अंक या 1.49% की भारी गिरावट के साथ 78,041.59 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 364.20 अंक या 1.52% तक गोता लगाकर 23,587.50 अंक पर बंद हुआ.
सबसे अधिक टूटा टेक महिंद्रा का शेयर
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई के सेंसेक्स में 28 शेयर नुकसान और 3 शेयर लाभ के साथ बंद हुए. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक 3.97% तक नुकसान के साथ 1685.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी में 45 शेयर हरे निशान और 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. निफ्टी में भी टेक महिंद्रा का 3.90% गिरकर 1685.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के उथल-पुथल में इन शेयरों ने की कमाई
शेयर बाजार के उथल-पुथल भरे कारोबार में कुछ शेयरों ने जमकर कमाई की. बीएसई के सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया और टाइटन लाभ में रहे. एनएसई के निफ्टी में डॉ रेड्डीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों ने जमकर कमाई की.
इसे भी पढ़ें: IGI IPO Listing: आईजीआई के शेयर की एनएसई पर धमाकेदार शुरुआत, आईपीओ प्राइस से 22% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
एशिया के दूसरे बाजारों में भी जोरदार गिरावट
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में जोरदार गिरावट रही. चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार भी गुरुवार गिरकर बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.03% गिरकर 72.13 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Open: बिकवाली के दबाव में फिर गिरा शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 182 अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.