13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Nitish: नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, चप्पे चप्पे पर हो रही निगरानी

CM Nitish: बिहार सीएम नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' की शुरुआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से करेंगे. यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. इसे लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

CM Nitish: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत वाल्मिकी नगर से करने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला गांव में जीविका से जुड़ी जीविका दीदीओं से संवाद करेंगे. इसके अलावा सीएम क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर सकते हैं. इसे लेकर पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल गंडक बराज के जवान और अधिकारी सहायक कमांडेंट जयंत बोरा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगल और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चौकसी के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

India Nepal Border
India-nepal border

अजनबी और असामाजिक तत्वों पर दिया जा रहा विशेष धयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षित डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा निर्देश पर पूरे क्षेत्र में कड़ी चौकसी की जा रही है . अजनबी और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है . गंडक बराज के रास्ते आने जाने वाले सभी लोगों और उनके सामानों की तलाशी ली जा रही है.

India Nepal Border Security Forces
Security forces checking

तटवर्ती क्षेत्रों पर भी नजर

सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि अजनबी और संदिग्ध व्यक्तियों को आईडी सत्यापन के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी चौकसी की जा रही है . गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में भी सशस्त्र सीमा बल और बीओपी के अधिकारी और जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ लेकर कोई असामाजिक तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके.

इसे भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब पांच बार होगी सक्षमता परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें