13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Layoffs: गूगल में छंटनी का दौर जारी, CEO पिचाई ने की 10% कटौती की घोषणा

Google Layoffs: टेक दिग्गज Google ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रबंधकीय स्तर पर 10% कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. इसमें निदेशक और उपाध्यक्ष स्तर के कर्मचारी शामिल हैं

Google Layoffs: टेक दिग्गज Google ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रबंधकीय स्तर पर 10% कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है. इसमें निदेशक और उपाध्यक्ष स्तर के कर्मचारी शामिल हैं. यह जानकारी Business Insider की एक रिपोर्ट में सामने आई है, जिसमें CEO सुंदर पिचाई ने सर्व-सम्मत बैठक के दौरान इस कदम की पुष्टि की. कंपनी ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा विशेष रूप से OpenAI जैसी एआई(AI)केंद्रित कंपनियों के चलते परिचालन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है.

Googleyness को फिर से परिभाषित करना

सुंदर पिचाई ने बैठक के दौरान “Googleyness” को फिर से परिभाषित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. यह शब्द कंपनी की संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है. पिचाई ने कहा,”आज के Google के लिए Googleyness का क्या मतलब है इसे अपडेट करने का समय आ गया है” जो सांस्कृतिक बदलाव की ओर इशारा करता है ताकि कंपनी की नीतियां आधुनिक चुनौतियों के अनुरूप बन सकें.

पिछले छंटनी के आंकड़े और वैश्विक टेक्नोलॉजी सेक्टर पर प्रभाव

सितंबर 2022 में पिचाई ने Google को 20% अधिक कुशल बनाने की योजना की घोषणा की थी. इसके बाद जनवरी 2023 में कंपनी ने 12,000 नौकरियों में कटौती की थी. Layoffs.fyi के मुताबिक 2024 में अब तक 539 टेक कंपनियों ने 1,50,034 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है जबकि 2023 में 1,193 कंपनियों ने कुल 2,64,220 कर्मचारियों को निकाला था.

Google और OpenAI की दौड़

Google और OpenAI जैसी कंपनियां अत्याधुनिक AI-आधारित उपभोक्ता उत्पाद जारी करने की होड़ में हैं. आलोचकों ने एआई तकनीक के विकास के आसपास सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर चेतावनी दी है जिससे मानवता के लिए खतरे की संभावना जताई गई है.

Google का नया AI टूल: Whisk

Google ने हाल ही में एक नया AI टूल “Whisk” लॉन्च किया है जो उपयोगकर्ताओं को फ़ोटो अपलोड करके संयुक्त AI-जनरेटेड छवियाँ प्राप्त करने की सुविधा देता है. यह DALL-E जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज टूल के मुकाबले एक इमेज-टू-इमेज जनरेटर है.

Whisk का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को त्वरित प्रेरणा प्रदान करना है. यह पारंपरिक छवि संपादकों की तुलना में एक मजेदार और सरल सुविधा है. उपयोगकर्ता फ़ोटो के माध्यम से विषय सेटिंग और शैली को दर्शा सकते हैं जिसके बाद Whisk उन्हें एक अद्वितीय छवि में संयोजित करता है.

गूगल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Preeti Lobana: गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत में कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें