14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लायें

खूंटी. जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. वहीं सभी विभागों

खूंटी. जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. वहीं सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. जिप अध्यक्ष ने योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया. कहा कि विकास योजनाओं को समय पर लोगों तक पहुंचायें. पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, आपूर्ति, समाज कल्याण, आवास, सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन, मत्स्य समेत अन्य विभागों से जुड़े जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें. योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित निगरानी करें. बैठक में नये प्रस्तावों पर भी चर्चा की गयी. जिसके तहत अड़की प्रखंड में निर्माण योजना को मुरहू में करने, कर्रा के चंदापारा पार्क के पास डाक बंगला का निर्माण करने, 15वें वित्त आयोग के तहत 2022-23 में पारित योजनाओं के स्थल परिवर्तन अथवा रद्द करने के प्रस्ताव को पारित किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के आय स्रोत को लेकर भी चर्चा की गयी. जिसमें कर्रा किसान पाठशाला, अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप के नाम से स्मारक बनाने, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास की अधिसूचना के आलोक में जिला परिषद के दैनिक कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी, डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य सदस्य, विधायक प्रतिनिधि और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें