प्रतिनिधि, रानीश्वर
मनरेगा से बनाये गये 54 सिंचाई कूप व शेड का भुगतान लंबित रहने से लाभुक परेशान हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दो साल पहले मनरेगा से 54 सिंचाई कूप व शेड बनाये गये थे. 4 लाख 86 हजार रुपये की लागत से सिंचाई कूप बना था. इसमें दो लाख 50 हजार रुपये भुगतान किया गया है. शेष राशि का भुगतान नहीं हो सका है. काम के एवज में मजदूरों का मजदूरी भुगतान किया गया है. मैटेरियल, मिस्त्री व मेठ आदि का भुगतान लंबित है. बिलकांदी पंचायत में, हरिपुर, पाथरा पंचायत में 3-3, गोबिंदपुर में 8, बांसकुली में 9, दक्षिणजोल में 1, मोहुलबोना में 4, रांगालिया में 7, सादीपुर में 14, सुखजोड़ा में 2, बृंदावनी में एक कुल 54 योजनाओं का भुगतान लंबित है. लाभुक भुगतान के लिए दो साल से चक्कर काट रहे हैं.कोट
तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 54 सिंचाई कूप व शेड का मैटेरियल आदि का भुगतान लंबित है. इसके लिए दो-तीन बार विभाग को लिखा गया है.संगीता प्रभावती सोरेन, बीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है