13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से आधा दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

करीब दो लाख से ज्यादा की संपत्ति जल गये

पलासी प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 श्रीपुर गांव में गुरुवार की देर संध्या आग लगने से आधा दर्जन घर जल गये. इस अगलगी घटना के पीड़ित परिवारों में मो मुतलीत, मो तनवीर, मो सहाबुद्दीन, मो मोईनुद्दीन, मो जमालुद्दीन शामिल हैं. आग मो मुतलीत के घर से उठा. देखते ही देखते आधा दर्जन घर को अपने आगोश में ले लिया. जिसमें घरेलू सामग्री में अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित करीब दो लाख से ज्यादा की संपत्ति जल गये. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की देर संध्या अचानक घर में आग लग गयी. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 20 पोल का बिजली का तार चोर काट कर ले गये पलासी प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर पंचायत के मियांपुर गांव स्थित कृषि कार्य के लिए बिजली विभाग द्वारा लगाया गया बीस पोल का एलटी तार अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं स्थानीय पंसस त्रिवेणी यादव ने एक लिखित आवेदन बिजली विभाग को दिया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का खेत पटवन के लिए बीस पोल एलटी तार लगाकर हमलोगों के खेतों तक पानी पटवन के लिए बिजली मुहैया कराया गया था. जो अज्ञात चोरों द्वारा 18 दिसंबर की रात्रि को बीस पोल का तार काट कर ले चला गया है. जिससे हम किसानों का महत्वपूर्ण फसल गेहूं, मक्का खेतों में पटवन की समस्या उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें