जसीडीह . जसीडीह-देवघर मुख्य पद के दुमका रेलवे ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की सुबह बोलेरो ने टोटो में धक्का मार दिया. घटना में टोटो सवार थाना क्षेत्र के बसुवाडीह निवासी अजय मांझी, गणेश मांझी, सुनीता देवी, ललचा देवी, दीपक कुमार व चालक लालू मंडल घायल हो गया हैं, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर की ओर से सभी का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सभी घायल व्यक्ति शुक्रवार की सुबह को रोहिणी मोड़ पर टोटो में सवार होकर जसीडीह मजदूरी करने जा रहे थे.जबकि बोलोरो जेएच 10 डब्लू 9314 जसीडीह से डाक लोड कर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर सामने से टोटो ने धक्का मार दिया और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इससे टोटो सवार सभी व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ रामजीवन कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मामले की जांच पड़ताल कर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. बोलेरो में भारत सरकार के डाक विभाग का बोर्ड लगा था. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है